रानीगंज–: आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया बुधवार को रानीगंज विधान सभा क्षेत्र के अंडाल ब्लॉक स्थित मदनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत हरीशपुर गांव पहुंचे, हरीशपुर के कृष्ण चंद्र मंडल, शुभंकर चौधरी, अमर पाल,बुधन घोष और कानु घोष ने अपनी गांव में बुलाकर अपनी गांव की आप बीती सुनाई, पहले तो एसएस आहलूवालिया हरीशपुर गांव जाने से यह कहकर मना कर दिया की यह गांव में प्रचार करने के लिए मेरे सिडुल में नही है, उसके बाद गांव वालों के अनुरोध पर गांव आये और
गांव की दुर्दशा देखे, हरीशपुर गांव में14 जुलाई 2020 को धसांन हो गया था, इस धसांन में पुरी गांव जमींदोज हो गया था तब से इस गांव का पुनर्वास की लडाई गांव वाले लड रहे हैं, पिछले विधान सभा और आसनसोल लोक सभा उप चुनाव में हरीशपुर के लोगों ने वोट वहिष्कार भी किया था,इस बार भी गांव वाले कुछ करते तभी भाजपा उम्मीदवार एसएस आहलूवालिया को अपने गांव में बुलाकर गांव की व्यथा सुनाई और पुनर्वास के लिए कहा,
मैं यहां की धरती का बेटा हूं. शारीरिक रूप से मैं स्वस्थ और मजबूत हूं. इसलिए मैं पैदल ही मतदाताओं के पास पहुंचा. मुझे चलने के लिए छड़ी या किसी और की मदद की ज़रूरत नहीं है। इस क्षेत्रों में प्रदूषण, पतन और पुनर्वास प्रदुषण प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है। इसका समाधान ईसीएल को करना होगा. इसके लिए बहुत सारे पेड़ लगाने की आवश्यकता है। हरीशपुर गांव में जाकर ग्रामीणों से कहा मतदान के कारण अब चुनावी आचारसंहिता
के नियम लागू हो गये हैं. इसलिए मैं कोई वादा नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं यह क।ता हूं कि अगर मैं सांसद के रूप में चुना गया, तो मैं पुनर्वास के बारे में सक्रिय रहूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जायेगा. और सभी का स्थाई समाधान होगा. इस दौरान उनके साथ रानीगंज विधान सभा के काॅनवेनर जयंतो मिश्रा, डा बिजन मुखर्जी, रामानंद पाठक आदि मौजूद रे.
