मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन

चिरकुंडा। चिरकुंडा के डुमरकुंडा स्थित एक निजी विवाह भवन मे बुधवार को मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।बैठक मे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व धनबाद लोकसभा के मासस प्रत्याशी जगदिश रवानी मौजुद थे।बैठक मे कहा गया कि जहां वर्तमान सरकार के नितियों से देश की सरकारी संपतियो पर खतरा मंडरा रहा है इसकी लड़ाई को लेकर मासस मैदान में उतरी है। मौके पर पुर्व विधायक अरुप चटर्जी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि मासस सभी समाज ,वर्ग,जाती व धर्म से जुड़कर कार्य करने वाली पार्टी है। एके राय के बाद सांसद की कार्यकलाप से धनबाद सबसे पीछे नजर आ रही है कोल ,सेल, डीवीसी आदि सभी निजीकरण के तरफ जा रहे हैं। डीवीसी को अडानी के हाथों बेचने की साज़िश की जा रही थी पर इसको एक्ट के माध्यम से रोका गया दुकानदारों व डीवीसी के क्वार्टरों को तोड़ा गया नोटिस जारी कर भय बनाया जा रहा पर कभी भी यहां के सांसद इस विषय को नही उठाये। भाषण के चंगुल में फंस कर मतदान न करें लोगों के स्तर को उठाने के लिए कार्य करना चाहिए बेरोजगारी की स्थिती चरम सीमा पार चुकी है नये उद्योग धंधे लगाने की आवश्यकता है।

लोकसभा प्रत्याशी जगदिश रवानी ने कहा कि पुरा देश जिस विचारधारा के चंगुल में फंसा है उससे निकलकर मार्क्सवादी विचारधारा ही देश में व्याप्त तीन समस्याओं से त्रस्त बेरोजगारी,मंहगायी,व शिक्षा आदि उद्योग धंधे सभी धनबाद जिला में बंद एवं ठप पड़े हैं नौकरी के अभाव पांच साल में हजार करोड़ का उद्योगपतियों का लोन माफ किया गया है वह भी पुंजीपत्तियो के। धनबाद सांसद विकास नहीं कर पाये है भविष्य के खतरे को भांपिये आगे चुनाव नहीं होने वाला है 40हजार स्कुलो को बंद किया गया है पुरे देश में ।मौके पर संतु चटर्जी,संतोष मिश्रा,कल्याण राय,राजु अंसारी,मानिक लाल गोरायी,अभया राखा,अमरेश चक्रवर्ती, मोईज खान,नांटू गोस्वामी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?