जयपुर ( ओम दैया)। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 27 मार्च को बूंदी जिले में एक दिवसीय अधिवेशन का आगाज होगा। इसी वर्ष 17 व 18 सितंबर को बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर का बड़ा अधिवेशन होने जा रहा है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जिंदल ने बताया 31 दिसंबर 2022 को दो दिवसीय अधिवेशन पाली जिले के सोजत में आयोजित होगा। जिंदल ने बताया टैंट एसोसिएशन से देशभर के करीब 60 हज़ार व्यवसाई जुड़े हुए हैं। अधिवेशन के तहत टेंट व्यवसाई यों का एक दूसरे से सीधा संवाद होता रहा है और समस्याओं के समाधान की चर्चा भी कर ली जाती है। होने वाले अधिवेशन में टेंट व्यवसाई से जुड़ी उत्पादकों की स्टॉले लगाई जाती है। जिससे व्यवसायियों को उत्पादन एक ही छत के नीचे मिल जाती है। स्टालों में क्रोकरी कुर्सियां और कारपेट सहित अन्य साजो समान खरीदा जा सकता है। तीनों जगह के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।