चित्तरंजन (संवाददाता) :- 13 मार्च की सुबह चित्तरंजन अमलदही बाजार में अचानक एक युवक को कई लोगों के समूह ने घेर लिया और उसे पिट कर वहां से चला गया. उसी दिन रात करीब 10 बजे 14वीं रोड पर बाइक सवार आए और एक व्यक्ति पर गंभीर हमला कर दिया. यह सब चित्तरंजन के लिए कोई पहली घटना नहीं है।आम आदमी के मुताबिक, चित्तरंजन में पेट्रोल पंप, पानी के काम, उत्तरी क्षेत्र में बाहरी शरारतें खूब धमाल मचा रही हैं. कई इलाके में बदमाशों का अड्डा बन गए हैं। ऐसा ही नजारा एरिया-8 में देखा जा रहा है।हालाकि चित्तरंजन शहर एक सुरक्षित शहर के नामपर जाना जाता है जिसमे सारा चित्तरंजन एक दीवार से घिरा हुआ है,लेकिन झारखंड राज्य से सटे सिमा पर कई स्थानों पर आने जाने के लिए पॉकेट गेट भी ।जिसमे इस चित्तरंजन छेत्र में बदमास आसानी से शरारत कर दूसरी तरफ भाग जाते है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजू स्वर्णकार ने चित्तरंजन थाने में नई जिम्मेदारी लेकर चित्तरंजन शहर के 6 उप वार्डन के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. 14 मार्च को हुई बैठक में महत्वपूर्ण स्थानीय राजनेताओं ने भी भाग लिया। प्रत्येक उप वार्डन ने अपने क्षेत्र की स्थिति पर प्रकाश डाला और मुद्दे को हल करने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विशेष रूप से सामने होली यानी दोल उत्सव को देखते हुए इस त्योहार के दिनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष चर्चा की गयी है। पुलिस पक्ष ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा की गई है और कुछ दिनों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।