
बर्दवान, 22 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में कभी ना कभी भाजपा की सरकार जरूर बनेगी। पश्चिम बर्दवान ज़िला अंतर्गत दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने सोमवार को आत्मविश्वास से यह बातें कही।रोज की तरह सोमवार को भी जनसंपर्क के लिए वह बर्दवान के जननदिघी चौराहे पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और लोगों को उनका अधिकार वापस मिलेगा।
प्रतिदिन सुबह सैर पर निकलना और चाय पर चर्चा कार्यक्रम कर जनसंपर्क करना उनकी पुरानी आदत है। खासकर चुनावी मौसम में दिलीप घोष प्रायः हर दिन चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
सोमवार सुबह उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि एक दिन पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और लोगों को उनका अधिकार वापस मिलेगा। लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष बर्दवान-दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार हैं।
