
आसनसोल। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय एवं बृहतर कोलकाता आतिथ्य इकाई द्वारा आगामी 08 जून 2024 को देश की वाणिज्यिक नगरी कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्र विभूति अलंकरण समारोह 2024 का प्रथम आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में जहां देश- दुनिया में अग्रवाल समाज की ऐसी हस्तियां जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अग्र विभूति अलंकरण से नवाजा जाएगा, तथा यह कार्यक्रम दुनिया के अब तक के कार्यक्रमो में अग्रवाल समाज का एक अनूठा एवं पहला ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसमें समाज की गणमान्य, विशिष्ठ हस्तियां मौजूद रहेगी एवं इस आयोजन के लिए जहां देश के विभिन्न स्थानों के समाज बंधुओ ने प्रायोजक के रूप में इसमें अपना योगदान देकर इस भव्य आयोजन को गति प्रदान की है एवं आपकी गरिमामय उपस्थति इस कार्यक्रम को सफलता की ओर अग्रसर करेगी,आइए आप हम सभी समाज की ऐसी प्रतिभाशाली हस्तियों का स्वागत करें- अभिनंदन करें।
