बराकर (संवाददाता): श्री श्याम परिवार बराकर की और से फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य निशान पद यात्रा का अयोजन किया गया शोभा यात्रा बराकर से श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर तक गई शोभा यात्रा बराकर रेल स्टेशन हनुमाना मन्दिर प्रगाण मे निशान की विधिवत पूजा कर निशान पद यात्रा का शुभारंभ हुई शोभा यात्रा के दौरान श्याम बाबा की भव्य झांकी भक्तो के बिच आकर्षण केंद्र रही सभी श्याम भक्तो ने श्याम बाबा के जयकारा लगाते हुऐ श्याम भक्त भजनों पर झूमने हुऐ अबीर गुलाल खेलते हुऐ कुल्टी पहुंचे जहां निरंजन शर्मा के परिवार द्वारा श्याम भक्तो का भव्य स्वागत किया गया एवम उनके निवास स्थल पर उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा सभी भक्तो के बिच लस्सी, चाय,पानी के साथ सेवा सत्कार किया गया जिसके बाद श्याम भक्त श्री श्याम एवं दादी मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां मंदिर के पुजारियों द्वारा श्याम दरबार की आरती की गई जिसके बाद 151 निशान श्याम भक्तो के द्वारा श्याम बाबा के श्रीचरणो मे अर्पित किया गाया एवं प्रसाद ग्रहण किया पद यात्रा के दौरान काफी भारी संख्या मे महिलाएं एवं पुरूष भक्त शमिल थे।
नियामतपुर के ठाकुरबड़ी मंदिर से श्री श्याम एवं दादी मंदिर तक विशाल निशान पद यात्रा पहुंची पद यात्रा के दौरान भारी संख्या मे श्याम भक्त उपस्थित थे सभी भक्तो ने श्याम बाबा के श्रीचरणों मे निशान अर्पित किया। मंदिर कमिटी के सदस्य विशाल शर्मा ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल एकादशी के उपलक्ष पर मंदिर मे दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन मेले का अयोजन किया गया जिसमें श्याम बाबा का भव्या श्रृंगार,अखण्ड ज्योति,छपना भोग,सवामणि एवं कोलकाता से पधारे भजन गायक अमित पाण्डे एव इन्दु पांडे मधुर भजनों की प्रस्तुति करेगे मंगलवर को बारस की ज्योत, श्याम बाबा का भण्डार एवं संध्या को स्थानीय भजन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर कालू चौधरी,शंकर नियोगी,कमल शर्मा,शंकर शर्मा, बलदेव रवानी, अजय राजगढ़िया सहित श्याम परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित थे