बराकर।रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात को पुरे बराकर क्षेत्र मे रामनवमी की निकाली जाने वाली सोभा यात्रा भी अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है, जिस सोभा यात्रा मे शामिल श्री राम भक्त जय श्री राम के नारों के साथ जैसे कई पारम्परिक को लेकर एक से बढ़कर एक कर्तव्य व कला प्रस्तुत करते हैं, ऐसे मे कुछ वर्षों से रामनवमी शोभायात्राओं के दौरान बजाई जाने वाली डीजे व शोभायात्रा मे शामिल कुछ असामजिक तत्वों के लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लगातार प्रयास को लेकर कई बार हिंसक घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा वेवस्था पर भी सवाल उठा है ऐसे मे किसी तरह की रामनवमी सोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाडी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, रामनवमी शोभायात्रा से पहले तमाम जाती धर्मो के लोगों को साथ मे लेकर हर थानो मे शांति समिति की बैठक का आयोजन कर सबको शांतिपूर्ण ढंग से इस त्योहार को मनाने की हिदायत दी है, साथ मे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर रोक भी लगा दिया है यहाँ तक की शोभायात्रा मे शामिल लोगों को किसी भी प्रकार की हथियार लेकर शामिल नही होने की भी हिदायत दी है, वहीं सभी शोभायात्राओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों की भी इस्तेमाल कर रही है जिसकी एक झलक बराकर मे देखी गई बराकर पुलिस ड्रोन कैमरों को उड़ाकर ट्रायल रन भी कर चुकी है, ऐसे मे अब यह देखना है की पुलिस के द्वारा उठाई गई यह कदम किस हद तक और कहाँ तक असामजिक तत्वों के लोगों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगी