नीतुरिया :परबेलिया, सांकतोड़िया, डिसरगढ़ रामनवमी कमेटी के तत्वावधान में बुधवारको नवमी के दिन विशाल जुलूस निकाली गई। यह जुलूस परबिलिया शिव मंदिर से होता हुआ आमडंगा मोड होते हुए पूरे सड़क के रास्ते चारों तरफ भ्रमण किया । इस जुलूस में विशेषता यह रही की पुरुष से कहीं ज्यादा स्त्रियां बच्ची बच्ची बच्चे थे प्रत्येक व्यक्ति राम के धुन में मस्त था मालूम हो रहा था कि आज परवलिया में ही राम जन्मोत्सव है अयोध्या की सारी झांकी परवलिया नगर में उपस्थित है ।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जुलूस के गुजरने वाले रास्तों पर और जुलूस के साथ भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस तथा सिविक पुलिस के जवान मौजूद रहे। कार्यक्रम को पूरे शांति के साथ संपन्न किया गया।