चितरंजन (संवाददाता):– सलानपुर थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब, जुआ और नशीली दवाओं का धंधा चल रहा है इसके चलते सलानपुर छेत्र में दिनप्रतिदिन अशांति का माहौल बन रहा है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. रूपनारायणपुर चौकी से एक टीम गुप्त सूचना के आधार पर सलानपुर थाना.के देशबन्धु जलटांकी के पास एक घर से जुआ खेलने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, उस समय उनके पास से 10 हजार 90 रुपये नकद और विभिन्न जुआ सामग्री जब्त की गई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार चित्तरंजन और रूपनारायणपुर सालानपुर से सटे इलाकों में भी आए दिन जुआ चल रहा है, वहां बाहरी लोग भी जमा हो जाते हैं.
इन सभी आरोपों को प्राप्त करने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया जिसके बाद जलटंकी क्षेत्र से दो जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।उनके नाम बिश्वनाथ कोले और मुकुल मजूमदार हैं।उन्हें आज आसनसोल कोर्ट भेजा गया।