माइक्रो फाइनेंस कार्यालय मे एजेंट बनकर पैसा जमा करने आए शख्श ने ऑनर को मारी गोली

आसनसोल । आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनाकुड़ी बाजार इलाके में सोमवार को गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा और देखते ही देखते यू के ट्रेडर्स के नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी चला रहा ऑनर उमा शंकर चौहान खून से लथपथ होकर अपने ही कार्यालय मे जमीन पर जा गिरा, हम बताते चलें की उमा शंकर चौहान नाम व्यक्ति चिनाकुड़ी बाजार मे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी चला रहा था, साथ मे वह एक कमिटी भी खेलाता था, सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे के करीब एक युवक अपने मुह पर गमछा बाँधकर कंधे पर एक बैग लटकाए हुए उमाशंकर के माइक्रो फाइनेंस कंपनी मे दाखिल हुआ, जहाँ उसने एक राहुल पासवान नाम के किसी एजेंट का नाम लेकर पैसा जमा करने की बात की जब कंपनी के लोगों ने कहा की वह किसी राहुल पासवान नाम के एजेंट को नही जानते तब उसने उनसे कहा की वह आपलोगों को फोन कर चूका है, जिसके बाद वह फोन पर किसी से बात करते हुए कार्यालय से बाहर निकल गया फिर कुछ दुरी पर जाकर वापस लौटा और कहने लगा की राहुल ने फोन किया जब कार्यालय के लोगों ने दोबारा उससे कहा की उसको किसी ने फोन नही किया तब वह अचानक से अपने बैग से बंदूक निकाला और तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद कार्यालय मे भगदड़ मच गई इसी बिच वह सक्स उमाशंकर को गोली मारकर बहोत ही आसानि ने फरार हो गया, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है की आखिरकार किस कारण व किस वजह से उमाशंकर को गोलिमारी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?