आसनसोल (संवाददाता): पश्चिम बंगाल के जाने माने समाजसेवी व उद्योगपति मैथन एलॉयज के प्रबंध निर्देशक सुभाष अग्रवाला ने शुक्रवार को कोलकाता सारांश को बताया कि मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड के द्वारा हरियाणा की तीन प्रतिभाशाली मुक्केबाज़ खिलाड़ियों को गोद लिया था मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमनें जिन बच्चियों को गोद लिया था उनमें से एक बॉक्सर शिक्षा नरवाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिलेक्शन पक्का कर लिया है व दूसरी बॉक्सर मोनिका ने एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है वर्ल्ड चैंपियनशिप 7 मई से 21 मई तक तुर्की में होगी, व एशियन चैंपियनशिप का आयोजन जून महीने में होगा अग्रवाला ने कहा कि इन दोनो बचियो ने अपनी कठिन परिश्रम से वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं एशियन चैंपियनशिप मे सिलेक्शन पक्का किया है मुझे अपार हर्ष है। इन बच्चियों के कोच श्री विजयजी ने सुभाष अग्रवाला से कहा कि “सर जी यह सब आपकी मदद से हुआ है अगर इन्हें प्रॉपर सभी सुविधाएं नहीं मिलती तो शायद यहां तक नहीं पहुंचती हम सभी आपका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं इसके अलावा सर जी मेरी टीम की एक लड़की ने और एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। हमारी जहां तक कोशिश रहेगी मैथान एलॉयज परिवार को खेल स्तर में भी बहुत बड़े मुकाम तक लेकर जाएंगे”
सुभाष अग्रवाला ने एक और प्रतिभाशाली लड़की को गोद लेने का प्रस्ताव विजय जी को दिया है ।