आसनसोल (संवाददाता):बाराबनी थाना अंतर्गत पुचरा भगवान महाबीर दिगम्बर जैन सारक हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पर बीते गुरुवार स्कूली छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों को लेगिंस एंव अंडरवियर(टेप) पहन कर स्कूल आने से मना किया गया है, जिसको लेकर गुरुवार स्कूल में पहुँचे कुछ अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा। वही दूसरी ओर मामले के उलट स्कूल प्रधानाध्यापक ने शुक्रवार मामले को लेकर बाराबनी थाना एंव ब्लॉक बीडीओ को लिखित में शिकायत देते हुये मामले पर जल्द संज्ञान लेने की अपील की है।
मामले को समझे तो कुछ छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रधानाध्यापक ने उन्हें स्कूल में लेगिंस एंव अंडरवियर(टेप) पहन कर कक्षा में बैठने से मना कर दिया था। वही मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के समर्थन में शुक्रवार स्कूल में पहुँचे पूर्व छात्रों ने पूरे आरोप को बेबुनियाद बताते हुये, प्रधानाध्यापक को भगवान समान बताया।
घटना के संदर्भ में स्कूल प्रधानाध्यापक अभिजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोप गलत है, गर्मी के दिनों के कारण उन्होंने ने छात्रों से लेगिंस एंव स्वेटर पहन कर स्कूल ना आने की अपील की थी, कुछ छात्रा फिर भी लेगिंस पहन कर स्कूल आई थी जिनसे टॉयलेट में जा कर लेगिंस खोल कर कक्ष में जाने की अपील की गई, जिसको लेकर बिना मतलब का विवाद हो रहा है। जबकि लेगिंस हमारे ड्रेस कोड में ही नहीं, कल कुछ लोगो द्वारा बिना मतलब का मामले को तूल दिया गया है, जिससे मेरे चरित्र पर कही ना कही दाग लगा है, मामले को लेकर मेने ब्लॉक एंव थाना में लिखित शिकायत की है।