रानीगंज/ बैसाखी के कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्याशी एस एस आहलूवालिया रानीगंज गुरुद्वारा पहुंचे। जहां सिख संगत ने उनका स्वागत किया। रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह, प्रमुख पदाधिकारी सरदार हरजीत सिंह बग्गा, बलवीर सिंह इंद्रजीत सिंह ने एस एस आहलूवालिया का स्वागत किया। प्रमुख पदाधिकारी हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि एस एस आहलूवालिया इस क्षेत्र में अपना जीवन व्यतीत किए हैं आज पूरे भारतवर्ष में उनकी पहचान है। गुरु घर की सेवा में निरंतर उनके योगदान रहा है इसके अलावा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है पूरे सिख समाज के भारत के अभिभावक के रूप में उनकी पहचान है।