कोलकाता । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट एवम कलकत्ता कान्यकुब्ज द्वारा होली पर्व के अवसर पर फाग उत्सव कान्यकुब्ज भवन में सम्पन्न हुआ । कलाकारों ने संगीतमय फाग गायन कर सभी को भाव विभोर किया । ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित, संयोजक जयकरण त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी ने अतिथियों, सदस्यों का स्वागत किया । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकान तिवारी, समाजसेवी डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, विनय दुबे, जे पी सिंह, जगदीश अग्रवाल, शंकर बक्श सिंह, राजेन्द्र नाथ पांडे, शेखर मिश्रा एवम अतिथियों ने होली की शुभकामना दी । समारोह की सफलता के लिये अशोक शुक्ला, सुनील अवस्थी, सुनील दीक्षित, , संगम पांडेय, अजय तिवारी, मुकेश शर्मा, अशोक तिवारी, आनन्द किशोर मिश्रा, देवेन्द्र बाजपेयी, वीरेन्द्र त्रिवेदी, आशुतोष बाजपेई, रविन्द्र नाथ मिश्रा, सतीश शुक्ला, राजेंद्र द्विवेदी, बिमलेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र तिवारी, विश्वनाथ त्रिवेदी, रामगोपाल दीक्षित एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।