रामगढ़ नागरिक परिषद के होली प्रीति मिलन में सांस्कृतिक प्रस्तुति

कोलकाता । रामगढ़ नागरिक परिषद का होली प्रीति मिलन समारोह डॉ. अनिल पोद्दार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश जालान, सचिव राधेश्याम सोनी, अजय छाजेड़, संयोजक विश्वनाथ केजरीवाल, जगदीश प्रसाद गाड़ोदिया एवम कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया । सीमा मिश्रा एवम प्रदीप – निर्मल तथा कलाकारों ने गीत – संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति से भाव विभोर किया । समारोह में समाजसेवी प्रदीप रुइया एवम जगदीश प्रसाद गाड़ोदिया को उत्कृष्ट सेवाओं, सहयोग के लिये सम्मानित किया गया । सचिव राधेश्याम सोनी ने सेवाकार्यों एवम निरन्तर प्रगति की जानकारी दी, संस्था के प्रमुख संरक्षक राजकुमार केजरीवाल ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । बिमल केजरीवाल, सीताराम शर्मा, आनंद नारसरिया, गौतम नारसरिया, प्रदीप खेतान, अरुण भावसिंहका, सुखदेव वर्मा, सुनील केजरीवाल एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?