कोलकाता । खरकिया परिवार के होली प्रीति मिलन में लिथुआनिया से पधारे स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने हरियाणा समाज के कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी । उन्होंने भारत के विकास एवम सामाजिक संरचना में बच्चों, युवा वर्ग को संस्कारित करने के उद्देश्य से नैतिक कर्तव्य का पालन करने की प्रेरणा दी । हास्य कवि जयकुमार रुसवा, आदित्य त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, गीतकार प्रमोद सिंह, वंदना पाठक ने हास्य रचनाओं एवम गीतों की प्रस्तुति से भाव विभोर किया । संस्था के अध्यक्ष रमेश खरकिया, सचिव सांवरलाल खरकिया, मांगीराम, विष्णु प्रसाद, सुशील, राजेन्द्र खरकिया, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता ने अतिथियों एवम सपरिवार उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । समारोह में सभी सदस्यों ने दादी जाबदे की पूजा अर्चना की । नितिन, घनश्याम, राहुल, सन्दीप, सुनील, योगेश खरकिया, आदित्यअग्रवाल, ऋषि हाडा एवं खरकिया बन्धु सक्रिय रहे ।