कोलकाता । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज, भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज, लिथुआनिया से पधारे स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज, नीदरलैंड से पधारे आनन्द महाराज का अभिनंदन सत्संग भवन ट्रस्ट मंडल की ओर से समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा एवम पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी की ओर से प्रेम चंद झा, महेश आचार्य ने किया ।
सत्संग भवन में अतिथि वक्ताओं ने धर्मो रक्षति रक्षितः के संदर्भ में कहा जो व्यक्ति धर्म तथा धर्म का अनुसरण करने वाले भक्तों की रक्षा करता है , धर्म भी उसकी रक्षा करता है । प्रेमचंद झा ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के राष्ट्रोत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए सनातन हिन्दू धर्म के सिद्धांत का पालन करने का आह्वान किया । समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता (कपूरवाले), ब्रह्मदत्त बरवाडिया, काशी प्रसाद धेलिया, शंकरलाल सोमानी, पुरुषोत्तम तिवारी एवम श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया । विजय ईशर, किरण ईशर ने भजनों की अमृतवर्षा से भाव विभोर किया । संचालन राजेन्द्र कुमार सोनी ने किया । मुकेश चतुर्वेदी, संजय सांगानेरिया, राजेश करनानी, सरोज शर्मा, रेणु सिंह, राजकुमार तेनानी, मेघनाथ साव, राजू शर्मा, अभय पांडे एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।