कोलकाताः देश के अग्रणी बैंकों में शूमार एचडीएफसी बैंक ने ग्राहक सेवा के दिशा में पहल करते हुए अपनी नयी शाखा का शुभारंभ किया। एचडीएफसी के बीडन स्ट्रीट शाखा का दीप प्रज्जवलित कर नतूनबाजार ऑल टेनैट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव मनोज सिंह पराशर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से पास ही स्थित नतून बाजार के व्यापारियों सहित आसपास के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।
इस मौके पर बतौर अतिथि समाज सेवी अभिजीत धर और स्वर्ण व्यवसायी समीर सरकार उपस्थित थे। बैंक की ओर से क्लस्टर प्रमुख सौमिक गुप्ता, शाखा प्रबंधक राणादीप चंदा, बैक अप शाखा प्रबंधक बिवाश साव, रिलेशनशिप मैनेजर नवीद नैथानी मौजूद थे। बैक में ग्राहकों के लिए लॉकर समेत कई अन्य प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।