तमिलनाडु: प्रेमी के साथ भागी मंत्री की बेटी ने की शादी, जान का खतरा बताकर बेंगलुरु में मांगी सुरक्षा

 

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक मंत्री की नवविवाहित बेटी (Minister Daughter) ने एक व्यवसायी के साथ भाग जाने के बाद बेंगलुरु (Bengaluru) में पुलिस सुरक्षा मांगी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. डॉक्टर और हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू (PK Sekar Babu) की बेटी जयकल्याणी ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई.

जनकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों में छह सालों से प्रेम संबंध था. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जयकल्‍याणी ने अपने पिता से ही खुद की जान को खतरा बताया है.

उसका आरोप है कि उसके पिता की ओर से उसे धमकी दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीके शेखर बाबू बेटी के इस रिश्‍ते से खुश नहीं थे. शादी करने में दंपत्ति की मदद करने वालों के अनुसार, प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?