
रानीगंज । रानीगंज के सुप्रसिद्ध श्री महावीर व्यायाम समिति के वर्ष 2024 /26 मैनेजिंग कमेटी की चुनाव गहमा गहमी के बीच संपन हुआ।
समिति के चुनाव पर लेकर आज सुबह से ही व्यायाम शाला परिसर में मतदाताओं के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस चुनाव में देखे गए। इस चुनाव को लेकर लोकसभा विधानसभा चुनाव की तरह ही तैयारी की गई थी। पर्व के तौर पर इस चुनाव को संपन्न कराया गया आमोद प्रमोद से लेकर खानपान की समुचित व्यवस्थां की गई थी।
इस चुनाव में कुल 24 प्रत्याशी मैदान में है। जिस में 17 सीट है। यहां के वरिष्ठ सदस्य ओम केडिया ने बताया कि भाईचारे के साथ चुनाव हुआ है।
अध्यक्ष शरद कानोरिया ने बतलाया कि राजस्थानी मारवाड़ी समाज का काफी प्रतिष्ठित क्लब है । यहां खेलकूद के सभी आयाम व्यायाम वातानुकूलित इंडोर उपलब्ध है। स्विमिंग पूल है। 12 महीने विविध त्योहारों में बड़े-बड़े महानगरों के तर्ज पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। खेल के प्रति लोगों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। चुनाव अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में संस्था के सदस्य राजीव जैन एवं गोपाल लोशलका ने बतलाया कि संस्था की अधिकतर सदस्य मतदान करने यहां आए हैं वहीं संस्था के सदस्य रवि शर्मा जो कोलकाता हाई कोर्ट के अधिवक्ता है वह भी मतदान करने रानीगंज पहुंचे। अधिवक्ता रवि शर्मा ने बतलाया कि रानीगंज महावीर व्यायाम शाला समिति से मेरा पुराना लगाव है विगत कुछ वर्षों से विकास का काफी काम हुआ है यहां पर आकर मुझे सभी से मिलने का अवसर मिला एवं भाईचारे का वातावरण को देखकर काफी प्रसन्नता हुई। चुनाव आयुक्त राजीव जैन ने बतलाया कि कमेटी का गठन होने के पश्चात हम लोगों का दायित्व खत्म हो जाएगा और चुनाव काफी अच्छे माहौल में हुई है यहां के सदस्यों का एक ही उद्देश्य है संस्था का विकास।चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में कैंपेनिंग करते रहे।
