कोलकाता, २८ मार्च। राजस्थान परिषद द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आयोजन की कङी मे आगामी रविवार को ७५ वां राजस्थान दिवस समारोह मनाया जाएगा।
परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने उपर्युक्त जानकारी देते हुए बताया कि ओसवाल भवन सभागार मे आगामी रविवार दिनांक ३१ मार्च २०२४ को सांय ६:१५ बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ कर सलाहकार मोहन लाल पारीक। समारोह में सुप्रसिद्ध गायिका मारुति मोहता एवं साथी कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
अरुण मल्लावत ने बताया कि राजस्थान परिषद अपने स्थापना काल से ही राजस्थानी कला, संस्कृति एवं साहित्य के उत्थान एवम् प्रचार-प्रसार हेतु प्रयत्नरत है। इनके निमित्त समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने सभी प्रवासियों से इस सारस्वत समारोह को अपनी उपस्थिति द्वारा सफल बनाने का निवेदन किया।
