भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में चार सीटों को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वैसे तो नए प्रत्याशियों की वजह से कई सीटों पर लोगों की नजर हैं लेकिन इनमें से तामलुक सीट बेहद खास है।
भाजपा ने इस सीट पर कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को टिकट दिया है। वहीं इस सीट पर टीएमसी ने अपने युवा नेता देबांग्शू भट्टाचार्या को उतारा है। देबांग्शू टीएमसी के सोशल मीडिया सेल के हेड भी हैं।
बता दें कि इसी महीने गंगोपाध्याय ने हाई कोर्ट से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। वह अपने कई फैसलों को लेकर चर्चा में रहते थे। वहीं उनके ऊपर टीएमसी की तरफ से कई आरोप भी लगाए गए थे। उन्होंने ही पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। टीएमसी का कहना था कि गंगोपाध्याय भाजपा को खुश करने के लिए फैसले दे रहे हैं।
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गंगोपाध्याय को भाजपा बाबू बताया था। उन्होंने का था कि अगर गंगोपाध्याय चुनाव लड़ जाते हैं तो उनकी हार निश्चित है। ममता बनर्जी ने कहा था कि हजारों छात्रों की नौकरी के आगे अड़ंगा लगाकर अब वह नेता बन गए हैं। उन्होंने कहा था, आप जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, आपका मुकाबला करने के लिए छात्रों को भेज दिया जाएगा। अब ममता बनर्जी ने इस सीट पर युवा नेता को टिकट भी दिया है।
भट्टाचार्य छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं। वह 2022 से टीएमसी के सोशल मीडिया हेड हैं। वहीं 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ‘खेला होबे’ कैंपेन गीत भी लिखा था जो कि काफी फेमस हो गया था। उनके इस गीत के अंश का इस्तेमाल कई पार्टियो ने किया था। बता दें कि तामलुक सीट पर 2009 से टीएमसी का ही कब्जा था। इससे पहले यहां वामदल जीतते थे। 2009 और 2014 में इस सीट पर टीएमसी से शुभेंदु अधिकारी जीते थे। हालांकि वह अब भाजाप में हैं।
