

कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में आयोजित फाग उत्सव के अवसर पर ध्रुव शर्मा एवम स्वर्णाश्री ने भजनों की अमृत वर्षा की प्रस्तुति से भाव विभोर किया । सोमवार को मधुसूदन शर्मा एवम कलाकार ढप् का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका, सरोज गोयनका, सुशील गोयनका, राजकुमार गोयनका, आर के अग्रवाल, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, बनवारीलाल चौधरी, राजू कटारुका, डी एन गुप्ता ने श्रद्धालु भक्तों को होली की शुभकामना दी । अतिथियों का स्वागत सुशील गोयनका ने किया एवम बताया भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर श्रद्धालु भक्तों ने पूजा – अर्चना की । प्रसाद वितरण एवम कार्यक्रम के संचालन हेतु कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

