
कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ, कोलकाता की ओर से फतेहपुर निवासियों के होली मिलन समारोह में संघ के चैयरमैन अरविन्द बियानी, अध्यक्ष कमल कुमार सराफ , निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार सराफ, उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा , राजेश ढांढनिया ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामना दी । दीप प्रज्ज्वलनकर्ता समाजसेवी रामअवतार रामसीसरिया , समारोह अध्यक्ष सुबोध कुमार बाजोरिया, प्रधान अतिथि शरद कुमार केडिया, संतोष कुमार सराफ का स्वागत करते हुए मोमेंटो प्रदान किया गया । अतिथियों ने संघ के सेवा कार्यों की सराहना की । राधा शर्मा (गोयनका) ने ढप धमाल राजस्थानी लोक गीतों पर आधारित नृत्य संगीत से मनमोहक प्रस्तुति दी । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी ।

संचालन पवन कुमार खोवाला ने किया। संयोजक राजेश कुमार गोयनका, मनोज कुमार गोयनका, संजय शर्मा ने सभी का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया । सांस्कृतिक आयोजन का समापन धमाल के साथ हुआ । दामोदर प्रसाद बिदावतका, संपत सिंघानिया, श्रीमोहन चौधरी, मनोज चमड़िया, रामावतार शर्मा, संदीप ढांढनिया , अंशुमान बरवाडिया, प्रदीप सराफ, प्रकाश गोयनका, विजय सराफ, दीनदयाल सराफ, शिवकुमार बुबना एवं सदस्य सक्रिय रहे ।

