
चिरकुडा। चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी कर अवैध शराब व गांजा बरामद किया साथ ही तीन लोगों गिरफ्तार किया।इसको लेकर धनबाद हेड क्वार्टर के डीएसपी शंकर कांती व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह ने शनिवार की देर रात्रि प्रेस वार्ता किया।डीएसपी ने बताया कि चिरकुंडा पुलिस ने चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित तीन नम्बर चढ़ाई के समीप विकास गोराई,मंगल गोराई एव लुकन देवी के द्वारा अवैध रूप से गांजा एवं शराब की ब्रिकी की जा रही थी जिसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त व्यक्तियों के घरों पर छपेमारी किया गया,छापेमारी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के घर से अवैध गांजा,शराब एवं चिलम बरामद किया गया हैं उक्त सभी समानों को जप्त किया गया साथ ही अभियुक्तों को भी गिरफ्ताचिरकुुंडा पुलिस द्वारा किया गया।
बरामदगी सूची पकड़े गए समानों में गांजा 4 केजी 850 ग्राम,बंगाल के देशी शराब 50 बोतल,किंग फिसर वीयर 32 बोतल एवं चिलम 190 पीस बरामद किया गया हैं।उन्होने बताया कि पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी हैं, यह सभी नशीले पदार्थो को होली में खपाने की योजना थी जो कि माल के साथ सारे अभियुक्तों को धर दबोचा गया हैं सभी पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी, छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह,एएसआई कमलजीत चौधरी,फगुआ उरांव,शशि प्रभा सिन्हा सहित पुलिस बल मौजुद थे।

