दुर्गापुर में एक शाम शहीदों के नाम भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन.

 

दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भव्य कवि सम्मेलन दुर्गापुर के राजेंद्र भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरद कुमार डीआईजी सीआईएसफ इसके अलावा अभिषेक गुप्ता आईपीएस, सीआईएसएफ के कमांडेंट शक्ति पाल सिंह शेखावत, ताहिद अनवर एसीपी अंडाल, राजीव कुमार सीजीएम डीएसपी सेल, डेपुटी मेयर अमिताभ बैनर्जी चेयरमैन मृगेंद्रनाथ पाल, पार्षद धर्मेंद्र यादव, डॉक्टर कलीमुल हक, आदि गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है. अतिथियों कों फूलों के गुलदस्ते से सम्मान किया गया. दुर्गापुर प्रेस क्लब के महासचिव सोंमेन बनर्जी, प्रमिला पांडे, विकास सेन, आरएन झा, तुषार गांगुली, सत्यप्रकाश केसरी, अजब नारायण सिंह, शिव शंकर प्रसाद, अनोंज भारती, जेपीएन ओझा, एसएस उपाध्याय, ए के मिश्रा, शैलेंद्र दुबे,आदि गणमान्य लोगों ने अतिथियों का सम्मान किया. इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी. आए हुए कवियों में पदम अलबेला, मनोज चौहान, अनिल चौबे, मीनू शर्मा, पवन बांके बिहारी, आदि कवियों ने काव्य पाठ किया. इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था अखिल भारतीय संस्कृत परिषद थी.कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सह युवा पत्रकार अमन राय, शहजाद खान, महेंद्र राय व्यास, अमित राय, नंदजी चौधरी, लखन पंडित, विजय महतो आदि की अहम भूमिका रही. गौरतलब है कि उक्त संस्था द्वारा समय-समय पर जागरुकता अभियान, वस्त्र वितरण, कंबल वितरण, फ्री मेडिकल हेल्थ चेक अप कैंप, आदि करवाती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?