जमुड़िया। जमुड़िया विधानसभा के 2 नंबर ब्लॉक के हिजलगढ़ ग्राम पंचायत अंतर्गत के हिजलगढ़ गांव के सड़क स्थित आने वाले क्षेत्र के सभी माध्यमिक परीक्षार्थियों को हिजलगढ़ की युवा समिति एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा पानी की बोतल, माक्स,पेन और गुलाब के फूल से स्वागत किया गया.इस मौके पर जमुड़िया
2 नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, हिजलगढ़ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरूप घोषाल सहित हिजालरा की युवा समिति व समाजसेवियों की टीम मौजूद थी. इस संदर्भ में अरूप घोषाल ने कहा, दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है. माध्यमिक परीक्षार्थियों के मन में एक बड़ी चिंता उत्पन्न हो गई थी कि उन्होंने सोचा था कि शायद वे इस वर्ष भी माध्यमिक परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। हालांकि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस साल माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है