कोलकाता ; गार्डनरीच में अवैध रूप से बन रही पांच मंजिला निर्माणधीन इमारत के ढहने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई इस दुर्घटना के विरोध में उत्तर कोलकाता जिला भाजपा के द्वारा कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कार्यालय सूर्य सेन स्ट्रीट बोरो 4 और बोरो 5 के सामने घेराव किया गया।
उत्तर कोलकाता भाजपा जिला के अध्यक्ष तमोघना घोष ने कहा कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तहत सभी वार्डों में मकड़जाल की तरह अवैध निर्माण का चौमुखी विकास हुआ है तृणमूल सरकार के गुंडों और नेताओं के संरक्षक में अवैध निर्माण खुले आम किया जाता है इसकी वजह से कई मासूम नागरिक अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं इसके उपरांत भी नगर निगम मूकदर्शक बना रहता है!
कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बोरो 5 के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा गया!
कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा अवैध निर्माण में शामिल सभी सरकारी अधिकारियों,इंजीनियर,भ्रष्ट पुलिस प्रशासन,और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक गुनहगारों को सजा नही मिलेगी और अवैध निर्माण पर रोक नही लगेगी।
इस विरोध प्रदर्शन और घेराव में मुख्य रूप से तमोघना घोष,राजीव सिन्हा,किशन झवर,संजय मिश्रा,प्रमोद सिंह,धर्मेंद्र साव,राजीव तिवारी, सुबोध दास,स्वरूप दे राय,पंकज सिंघानिया, राकेश सहानी,शुभ्रा भट्टाचार्य,विवेक जयसवाल,मुकेश शर्मा, दिलीप पोद्दार,एवं सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।