अंडाल। ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के निदेशक वित्त मो. अंजार आलम की अध्यक्षता में बंकोला क्षेत्र में एकाउंट्स क्लोजिंग को लेकर बैठक आयोजित की गयी जिसमे ईसीएल के सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एवं एकाउंट्स डिपार्टमेंट की टीम उपस्थित थी। सर्वप्रथम बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार साहू ने निदेशक वित्त महोदय का स्वागत किया, तत्पश्चात बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक एकाउंट्स को समय पर तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं टाइम लाइन के बारे में बताया। निदेशक वित्त महोदय ने सभी क्षेत्रों से एकाउंट्स क्लोजिंग के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याएँ की जानकारी ली एवं इस बावत् सभी उपस्थितों का मार्गदर्शन किया।
इसके उपरांत उन्होंने तिलाबोनी भूमिगत खदान का निरीक्षण भी किया, तदोपरांत उन्होंने बंकोला क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों का भी निरक्षण किया एवं कार्य की प्रगति की जानकारी ली, व् आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।