आसनसोल। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व मे जिला संगठन की ओर जिले में पिछले कुछ समय से चल रहे कोयला बालू सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाती रही है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से जिला मे चल रहे विभिन्न अवैध गतिविधियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए सरकारी महकमे में के विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जा चुका है इसी कड़ी में कल ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर उनके हाथों एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह मांग की गई है कि पश्चिम बर्दवान जिला में खासकर आसनसोल लोकसभा सीट पर निष्पक्ष चुनाव सहित जिले में जो अवैध गतिविधियां चल रही है उनके बारे में जानकारी देते हुए उन पर नकेल कसने की अपील की गई। इस दौरान दानिश अजीज के अलावा वसीम खान सोहराब अहमद सफीपुर अली उपस्थित थे