
कोलकाता, 18 मार्च । रंग-रंगीले फाल्गुन के मौके पर दोस्त मिलन संघ के बैनर तले धूमधाम से श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के विभिन्न इलाकों का परिभ्रमण करते हुए निशान यात्रा घुसुड़ीधाम श्याम मंदिर पहुंची। संघ की ओर से प्रभात जैन ने बताया कि करीब 700 लोग इस भव्य निशान यात्रा में शामिल हुए। निशान यात्रा मार्ग पर कई फूलों की बारिश की गई तो कहीं-कहीं शीतल-गर्म पेयजल से स्वागत किया गया।
