कुल्टी : कुल्टी विधानसभा के दिशेरगढ़ क्षेत्र में 104 नंबर वार्ड नुनिया बस्ती में सुनीता देवी और पवन सिंह के निर्माणाधीन मकान को अवैध रूप से बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। मुख्य आरोपी पूर्व काउंसिलर अभिजीत आचार्य और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सुनीता देवी, मनीष बर्नवाल, सालोद्दीन अंसारी और उनका परिवार आज 18/03/24 दोपहर 2:30 बजे से नुनिया बस्ती स्थित अपने टूटे हुए घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठे है। वही मनीष का कहना है की जिस तरह से रात के अंधेरे में एक गरीब का घर को तोड़ा गया। और पुलीस का कोई तरह का कार्रवाई नहीं करना एक माफिया को बढ़ावा देने के बराबर हैं। पुलिस भी पूरी चाटुकारिता में लगी हुई है।
