कोलकाता । कोरोना संकट छंटने के बाद इस साल आयोजित हुए कोलकाता पुस्तक मेले में अब तक छह लोग आ चुके हैं। आयोजक संस्था पब्लिशर्स एंड बुक्सेलर्स गिल्ड की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। गिल्ड अध्यक्ष सुधांशु शेखर ने बताया है कि सॉल्ट लेक इलाके के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुस्तक मेले में पांच दिनों में रोजाना औसतन एक लाख लोग आए जबकि दो मार्च को शिवरात्रि के दिन यह संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि 2020 में आयोजित पुस्तक मेले में 24 लाख लोग आए थे और इस साल 20 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।
पुस्तक मेले की शुरुआत 28 फरवरी को हुई थी और यह 13 मार्च तक चलेगा। पिछले साल महामारी की वजह से पुस्तक मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस साल बांग्लादेश को थीम कंट्री के रूप में चुना गया है।