कोलकाता । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम की सोनाचूड़ा बाजार में शुक्रवार देर रात बड़ी आग लग गई थी। इसमें जलकर सात दुकानें खाक हो गई हैं। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के पहुंचने के पहले ही सारी दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। पता चला है कि रात 1:00 बजे के करीब आग लगी थी। सारी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं इसलिए आग तेजी से एक दुकान से दूसरे में फैलती चली गई थी।
मदन मोहन मंडल नाम के एक दुकानदार ने बताया कि तड़के उन्हें पता चला कि दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर गए तो देखा कि सारी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। उसमें रखी हुई मछलियां, सारे दस्तावेज, हिसाब किताब सब जलकर खाक हो गया है।
बलाई मंडल नाम के एक और व्यवसाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात को अच्छी तरह से दुकान बंद कर घर गए थे। रात 1:00 बजे के करीब साथी दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आग लग गई है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में मौजूद सब कुछ जलकर खाक हो गया है। जांच किए जाने की जरूरत है कि आग कैसे लगी।