कोलकाता, 12 मार्च । बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को तृणमूल की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराजगी बरकरार है। मंगलवार को उन्होंने अपने दफ्तर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की तस्वीर हटा दी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार राज्य में नहीं बनने के बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली थी। वह मौजूदा सांसद हैं और उन्हें उम्मीद थी कि बैरकपुर से तृणमूल की ओर से उन्हें टिकट मिलेगा लेकिन रविवार को जब कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की तो अर्जुन सिंह को दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद से सोमवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भाजपा छोड़कर तृणमूल में जाना उनकी गलती थी और मंगलवार को उन्होंने अपने दफ्तर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजी अभिषेक बनर्जी की तस्वीर हटा दी है। इस बारे में उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में मैं अवांछित हूं। कोई नहीं चाहता कि मैं यहां रहूं। इसलिए इसमें होने का कोई मतलब नहीं है।
बहरहाल किसी दूसरी पार्टी में जाने अथवा निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। वैसे उनके करीब सूत्रों ने बताया है कि अर्जुन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।