कुल्टी। कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने किया. उनके साथ डीसीपी ट्रैफिक वाई जी सतीश, डीसीपी वेस्ट आशीष मौर्य, ईसीएल के जीएम सुरक्षा शैलेंद्र सिंह, सोदपुर महाप्रबंधक अमित अजन नदी साहित पुलिस के आला अधिकारी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पुलिस कमिश्नर को सलामी दी गई उसके बाद पुलिस कमिश्नर श्री चौधरी द्वारा शिलापट्ट आवरण और फीता काटकर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्द्घाटन किया। श्री चौधरी ने कह कि ईसीएल के सहयोग से नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय किया गया। नियामतपुर की जाम समस्या ओर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड कार्यालय किया गया है जो की नियामतपुर व सकटोड़िया क्षेत्र की जाम व्यवस्था की देख रेख करेंगे। मालूम हो की कुल्टी ट्रैफिक से जुलाई 2023 में नियामतपुर सब ट्रफिक गार्ड का गठन किय गया था, परतु अस्थाई कार्यालय इनका नहीं था। सोमवार को सोदपुर कारखान के समीप ईसीएल के सहयोग कार्यालय का गठन किया गया है।मौके पर नियामतपुर सब ट्रैफिक गार्ड प्रभारी शिवनंदन दुबे,कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभार अनंत राय,कुल्टी थाना प्रभारी कृषन नंदू दत्ता, नियामतपुर प्रभारी अखिल मखर्जी सहीत कई पुलिस अधाकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।