रानीगंज/ सीपीएम लोकल कमेटी की ओर से रैली निकाल कर थाना के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने संदेशखली को लेकर कहा कि वहां जो आज आग लगी है उसके पीछे टीएमसी का ही हाथ है टीएमसी कांग्रेस के दो गुटों के बीच घटना घटी है इसमें जो महिलाओं को जबरन उठाकर ले जाया जाते थे । आज मोहम्मद सलीम को लेकर सवाल उठाया गया कि उन्हें अपना घर संभालना चाहिए। हम लोग तो अपना घर संभाले हुए हैं लेकिन टीएमसी कांग्रेस के नेता समझ ले कि आपका घर सुरक्षित नहीं है। पूरे राज्य में जिस प्रकार से इस प्रकार की घटना घटी है महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल कर रही है पश्चिम बंगाल की जनता।
