रानीगंज। हाल ही में भारतीय संगीत जगत को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ा चंद दिनों के अंतराल में लता मंगेशकर संध्या मुखर्जी और बप्पी लहरी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। जिसको लेकर संगीत जगत में बहुत बड़ी छति हुई.संगीत जगत के इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रानीगंज के गिरजा पारा इलाके में बने माइनिंग कॉलेज के समक्ष एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में प्रदीप माझी और रजत मगोत्र विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे इन दोनों लोग ने एक समय पर मुंबई में बप्पी लहरी के साथ काम की थी वही कार्यक्रम में बांकुड़ा से भी दो कलाकार अनन्या दास और सुजीत दास ने आकर इन महान गायक गायिकाओं और संगीतकारों द्वारा गाय गए गानों को पेश किया इससे पहले इन तीनों महान संगीतकारों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में परिमल दास मिलन केवड़ा देवाशीष केवड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही