15 मार्च से शुरू हो जाएगी ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा

 

 

संबंधित तस्वीरें

कोलकाता, 09 मार्च । गत छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का उद्घाटन किया था। ताजा जानकारी के अनुसार आगामी 15 मार्च से गंगा नदी के भीतर के रास्ते ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। यात्री उस दिन से इस मेट्रो में सवार होकर यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। शुक्रवार, 15 मार्च से न्यू गरिया से रूबी और जोका-तारातला से माझेरहाट मेट्रो लाइनों के विस्तारित खंड पर आम जनता के लिए मेट्रो सेवा भी शुरू हो जाएगी। एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान ही नहीं, रूबी-न्यू गरिया, जोका-माझेरहाट की सेवाएं भी उसी दिन से शुरू हो रही हैं।

कोलकाता मेट्रो ने एक बयान में कहा कि दिन की पहली मेट्रो सुबह सात बजे हावड़ा और एस्प्लेनेड स्टेशनों से रवाना होगी। आखिरी मेट्रो रात 9:45 बजे रवाना होगी हालांकि रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। कुल 130 मेट्रो दिन भर यात्रियों को सेवाएं देंगी। व्यस्त समय के दौरान मेट्रो सेवाएं हर 12 मिनट पर और अन्य समय में 15 मिनट पर उपलब्ध रहेंगी। यात्री गंगा तल के रास्ते मेट्रो में सफर के दौरान फोन पर बात भी कर सकेंगे। यहां तक कि इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस बीच, कवि सुभाष से रूबी तक मेट्रो सेवा भी उसी दिन शुरू हो रही है। मेट्रो सुबह नौ बजे से शाम 4.40 बजे तक चलेगी। दो ट्रेनों के बीच का अंतराल 20 मिनट का होगा। जोका-माझेरहाट के बीच लगभग हर 25 मिनट में मेट्रो चलेगी। मेट्रो सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3:35 बजे तक चलेगी। हालांकि, दो रूटों की सेवाएं सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *