रानीगंज (संवाददाता)-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना के खिलाफ राज्य भर में टीएमसी का उबाल देखा जा रहा है। रानीगंज टीडीबी कॉलेज में टीएमसी छात्र परिषद की तरफ से जहां रैली निकाली गई वही तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से स्कूल मोड में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम किया गया, जिस वजह से आने जाने वाली गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, ऐसे भी नेशनल हाईवे 60 की चौड़ाई काफी कम है, ऊपर से रास्ता जाम होने की वजह से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। बाद में प्रदर्शन समाप्त होने पर यातायात को सुचारू किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी के तिथास बनर्जी, शिवम लाहा, विश्वरूप दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।