रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज में जन्मे एवं शहर से शिक्षा ग्रहण करके पंजाब मे अपना एक मुकाम हासिल करने के पश्चात रानीगंज आने के क्रम में सरदार अमरीक सिंह को सुरक्षा संस्था, नेशनल जनरलिस्ट एसोसिएशन एवं शहर का सिबीएसई बोर्ड का स्कूल के तत्वधान में उन्हें सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव ने अमरिक सिंह को पुष्प एवं मोमेंटो प्रदान किया। सरदार अमरिक सिंह ने कहा कि 10 वर्षों के पश्चात इस शहर में आने का मौका मिला है यहां पर विभिन्न समाजसेवी संस्थानों द्वारा सेवा मूलक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं एवं क्षेत्र का विकास हो रहा है या काफी गर्व की बात है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए संस्था के सदस्यों ने उनका सम्मान किया।