श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के विश्राम भवन अमीरागाछी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर समिति विश्राम भवन में कांवरिया बंधु गण के लिए एवं दर्शनार्थियों यात्रियों के लिए गरमा गरम पूरी सब्जी गरमा गरम चाय बिस्कुट एवं शीतल जल की व्यवस्था की गई है।इस समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार प्रधान सचिव विमल दीवान ने बताया कि समिति परिवार विगत 86 वर्षों से तारकेश्वर धाम जाने वाले काँवरियो के लिए शिवरात्रि के उपलक्ष में सेवा कार्य करती आ रही है इस वर्ष भी समिति के विश्राम भवन में कांवरियो के लिए गरमा गरम पूरी सब्जी गरमा गरम चाय बिस्कुट शीतल जल एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सोसाइटी बेनीफीट सर्कल के सहयोग से की गई ।

इस कार्य को सफल बनाने में समिति परिवार के उप सचिव पवन वसल एवं सुबास साँवलदावाला की देख रेख मे समिति के कार्यकर्ता उमाशकर जोशी,सज्जन अग्रवाल,आनन्द दिवान,बनवारी गुप्ता,राज कुमार टिवडेवाल,विनोद अग्रवाल,प्रकास सागानेरीया,महेश पचलागिया ,विनय सोनथलिया ,चुन्नी लाल पटेल ,अनु मिश्रा इन कार्यकर्ता के विशेष परिश्रम से सफल हो पाया ।
