कोलकाता । राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के श्यामपुर इलाके में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान कृष्णेन्दु जाना के तौर पर हुई है। वह हावड़ा के श्यामपुर थाने में ही कार्यरत है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 2018 में पायल जाना के साथ उसकी शादी हुई थी। लड़की वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पायल को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि सिविक वॉलिंटियर का विवाहेतर संबंध था जिसकी वजह से सोमवार को पत्नी ने जहर खा ली थी। मंगलवार को अस्पताल में उसकी मौत हुई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत की जिसमें पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। अब सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।