कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित ऐतिहासिक विश्वभारती विश्वविद्यालय में हॉस्टल खोलने की मांग पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को तीसरा दिन है जब लगातार छात्रों का आंदोलन चल रहा है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आशीष अग्रवाल और जनसंपर्क अधिकारी अतीग घोष को उनके दफ्तर में ही बंद कर दिया है। बुधवार रात रजिस्ट्रार की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद डॉक्टर को बुलाना पड़ा था। हालांकि छात्रों का आंदोलन बंद नहीं हुआ। गुरुवार सुबह एक बार फिर छात्र हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी अतीग घोष ने दावा किया है कि छात्रों ने उन्हें कैद किया है। हालांकि छात्र कह रहे हैं कि कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी तमाशा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय के छात्रावास को लंबे समय से बंद कर रखा गया है। अब महामारी के संक्रमण में कमी के बावजूद हॉस्टल खोलने के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन निर्णय नहीं ले रहा जिसे लेकर छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है।