कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में पार्टी की ओर से एक बड़ी रैली निकाली गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है। रैली का नेतृत्व राज्य के सहकारिता मंत्री तथा हावड़ा से विधायक अरूप रॉय कर रहे थे। शिवपुर ट्राम डिपो से हावड़ा मैदान तक रैली निकाली गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई है। आरोप है कि वाराणसी में काले झंडे दिखाने के बहाने ममता को अपमानित करने की कोशिश की गई है। हावड़ा के अलावा पश्चिम बर्दवान, दुर्गापुर में भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को वाराणसी पहुंची ममता बनर्जी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे और गो बैक के नारे लगाए थे। इसे लेकर बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है।