भाजपा से डरती है तृणमूल इसीलिए भाजपा को दूसरे स्थान पर लाने की हो रही कोशिश : दिलीप घोष

 

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने नगर पालिका चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार पर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से डर लगता है इसलिए सत्ता बल का इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली की गई और वाम दलों को दूसरे नंबर पर लाने की कोशिश की गई है। मत प्रतिशत में वाम दलों को अधिक वोट मिलने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वामपंथी पार्टियों के कब्जे में पूरा बंगाल था लेकिन अब पूरे राज्य ने उन्हें नकार दिया है। कोई नहीं चाहता कि वामदलों को दोबारा राजनीतिक अस्तित्व हासिल हो। लेकिन तृणमूल कांग्रेस को यह बात समझ में आ गई है कि भारतीय जनता पार्टी के रहते उसकी धांधली नहीं चलेगी इसलिए वाममोर्चा को ऑक्सीजन दे रही है और उन्हें भाजपा के बजाय आगे बढ़ाकर दूसरे नंबर पर लाने के लिए हर संभव कोशिश हो रही है। पार्टी की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया क्योंकि उन्हें तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर धमकाया था और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि आधे से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घरों से बाहर नहीं निकले। विधानसभा चुनाव के बाद ऐसा लगातार हो रहा है लेकिन यह हमेशा नहीं रहेगा। आज नहीं तो कल पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय होंगे और भाजपा फिर खड़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *