रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के चुनाव संपन्न होते ही एक बार फिर से पूरे प्रदेश में द्वारे सरकार के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में रानीगंज में भी दोबारा सरकार के शिविर लगाए जा रहे हैं आज रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान ने 35 नंबर वार्ड 91 नंबर नंबर वार्ड 93 नंबर वार्ड के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया इन स्कूलों में द्वारे सरकार के तहत शिविर लगाए गए हैं इंतखाब खान ने शिविरों का जायजा लिया और यहां आने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं का किस तरह से लाभ मिल रहा है इस पर अधिकारियों और लोगों से बातचीत की उन्होंने बताया कि आज के सफर का प्रमुख उद्देश्य था कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं उसका लाभ जनता तक मिले यह सुनिश्चित करना था।