सालनपुर/आसनसोल। सालनपुर क्षेत्र मे एक ही दिन दो अलग-अलग घटना होने से इलाके के लोगो मे भय का माहौल है।
एक ओर मोटरसाइकिल सवार पर हमला और लूट करने का प्रयास और दूसरी ओर एक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट की संदिग्ध अवस्था में पास के जंगल से शव मिलना. इन दोनों घटनाओं को लेकर सालनपुर थाना क्षेत्र में काफी हंगामा हुआ.इस घटना को लेकर इलाके मे भय का माहौल है वही पुलिस दोनों घटनाओं के बीच संबंध तलाश कर रही है मृतक की पहचान रूपनारायणपुर अामडागा के अनामिका पारा निवासी सौमेन पाल के रूप में हुई है।वह आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में फिजियोथेरेपिस्ट था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात उसने अपनी पत्नी अर्चना पाल से फोन पर बात की और नर्सिंग होम का काम खत्म कर घर के लिए निकल गया.उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। जब बुधवार की सुबह पता चला है कि सामडी और एथोड़ा नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले बाईपास रोड के मधाइचक क्षेत्र के जंगल से एक शव बरामद हुआ है.बाद में सौमेन पाल के परिवार वालों ने जाकर शव की शिनाख्त की। इस घटना के पीछे का कारण रहस्य है।
दूसरी ओर पड़ोसियों का दावा है कि सौमेन बाबू का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था फिर भी ऐसी घटना उनके साथ हो गई. यह बहुत दुःखद है। वही इसके अलावा इसी सड़क पर एक और घटना हुई.अमित दास के साथ वह काम से मोटरसाइकिल से रूपनारायणपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे कि तभी तीन बदमाशों ने उनके चेहरे पर तौलिया बांधकर उन पर भोजली से हमला कर दिया,लेकिन वह मोटरसाइकिल की गति बढ़ाकर भागने में सफल रहे और वहां से निकल गए।शुरुआती दौर में पुलिस का अनुमान है कि फिजियोथेरेपिस्ट सोमैने पाल का शव मधाइचक इलाके से बरामद किया गया था,जहां यह घटना हुई थी। माना जा रहा है कि छिनताई व लूट के मकसद से बदमाशों ने सौमेन बाबू पर हमला किया होगा।सालनपुर थाने की पुलिस ने एक ही तरह से हुई दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.मौके पर सालनपुर पुलिस अधिकारी पवित्रा गांगुली,एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी और डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने मौके से लिए सैंपल!इस घटना को लेकर डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।