जामुड़िया : जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर तेज रफ्तार चार पहिया बहन ने अनियंत्रित होकर एक दुकान में जाकर टक्कर मार दी, इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गयी। सूचना पाकर श्रीपुर फाड़ी पुलिस और जामुड़िया ट्रैफिक पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर जिला अस्पताल भेज दिया । घातक गाड़ी मैं सवार सभी यात्री दुर्घटना होने के बाद घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर भाग गए । इस घटना के संबंध में श्री साई ट्रांसपोर्ट रोडवेज के मालिक रहीम भाई ने बताया कि इस जगह ट्रांसपोर्ट की गाड़ी रूकती है प्रतिदिन की तरह गाड़ी का ड्राइवर खाना खाकर ट्रांसपोर्ट के बाहर गोमती के पास सेड के नीचे आराम कर रहा था तभी रानीगंज से एक तेज रफ्तार गाड़ी गुमटी को मार के उड़ा दिया और जाकर गड्ढे में जाकर फंस गई वहीं इस दौरान साउथ के एक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया पुलिस की मदद से उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है घातक गाड़ी में चार लोग सवार थे सभी मौके से फरार हो गए इस घटना से पूरे सेड टूट के चूर हो गए पास में थर्माकोल के रखा हुआ था वह भी टूट के चूर हो गया गुमटी में छाती पहुंची है । वहीं श्रीपुर फाड़ी पुलिस ने घातक गाड़ी को क्रेन की मदद से निकलकर अपने कब्जे में कर फाड़ी ले गई ।